[2021] MP Police Constable Syllabus & [New] Exam Pattern
अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो मध्य प्रदेश राज्य में पुलिस कांस्टेबल बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की MP Police Constable Exam में questions किन विषयों और किन-किन topics से पूछे जाते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं यहाँ पर आपको MP Police Constable Syllabus की पूरी जानकारी प्राप्त होगी
Students को सही पाठ्यक्रम का पता होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए तैयारी करना| किसी भी परीक्षा को पास करने की जंग में छात्र आधी जंग तभी जीत लेता है जब उसे पता होता के मुझे इस Exam को पास करने के लिए क्या पढ़ना है?
आपकी इसी जरुरत को समझते हुए हम आपको यहाँ पर Madhya Pradesh Police Constable का Latest और updated सिलेबस बता रहे हैं|
MP Police Constable Exam Pattern
परीक्षा का स्वरूप Madhya Pradesh Professional Examination Board (MP Vyapam) द्वारा तय किया जाता है| परीक्षा दो तरह की आयोजित की जाती है पहली मानसिक और दूसरी शारीरिक|
1 Written Exam (लिखित परीक्षा)
2 Physical Proficiency Test (शारीरिक प्रवीणता परीक्षा)
मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती होने के लिए आपको इन दोनों परीक्षाओं में सफल होना होगा| तो चलिए इन दोनो परीक्षाओं के Exam Pattern के बारे में हम विस्तार से जानते हैं
MP Police Constable Exam Pattern: Written Exam / लिखित परीक्षा
MP Police Constable की लिखित परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसको ऑनलाइन आयोजित किया जाता है|
लिखित परीक्षा में दो Paper आयोजित किये जाते है: Paper-1
Paper-2
MP Police Constable Paper -1 Exam Pattern
Paper-1 को तीन भागों में विभाजित किया गया है| इन तीनों भागों में प्रशन अलग-अलग विषयों से होंगे| जोकि इन विषयों पर आधारित होंगे|
Section 1- सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान (General Knowledge and Reasoning) – 40 Marks
Section 2- बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि (Intellectual Ability and Mental Aptitude) – 30 Marks
Section 3- विज्ञान और सरल अंकगणित (Science and Simple Arithmetic) – 30 Marks
इन सभी विषयों को मिलाकर आपसे कुल 100 questions पूछे जायेंगे|
प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)
प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको 1 अंक दिया जायेगा| और गलत उत्तर देने पर शून्य (0)| गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है
प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को केवल (120 मिनट) 2 घंटे का समय दिया जायेगा|
MP Police Constable Paper -2 Exam Pattern
MP Police Constable Paper -2 केवल उन्ही उम्मीदवारों को देना होता है जो Head Constable और Assistant Sub Inspector / ASI पद पर नियुक्ति प्राप्त करना चाहते हैं|
हेड कांस्टेबल (कंप्यूटर) और एएसआई (कंप्यूटर) में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों को पेपर -1 के अलावा पेपर -2 में भी उपस्थित होना होगा| बाकि Constable के अन्य दूसरे पदों पर आवेदन करने वाले छात्रों को यह Paper -2 की परीक्षा नहीं देनी होगी|
Paper-2 की परीक्षा भी अधिकतम 100 अंकों की होती है| इस परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको (120 मिनट) 2 घंटे का समय दिया जायेगा|
पेपर -2 का सिलेबस आमतौर पर कंप्यूटर नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर विषयों के तकनीकी ज्ञान पर आधारित होता है। जिसको अभी हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे MP Police Constable Syllabus के भाग में
MP Police Constable Exam Pattern: Physical Proficiency Test
जिन उम्मीदवारों ने MP Police Constable की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपके शारीरिक शक्ति का परीक्षण किया जायेगा|
यह एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|
पहले आपके शरीर का मापन किया जाता है जैसे की आपकी हाइट, सीने की चौड़ाई| और उसके बाद आपसे कुछ शारीरिक गतिविधियां कराई जाती हैं|
Physical Measurement Test (PMT)
MP Police Constable के Physical Measurement Test (PMT) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को इन सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|
अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक अर्हता इस प्रकार हैं:
ऊँचाई/ Height :
(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
(ii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जन जाति (ST) से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
(iii) महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 158 सेन्टीमीटर होनी चाहिए सभी वर्गों के लिए।
सीना/ Chest:
(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर होना चाहिए|
(ii) अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर होना चाहिए|
Minimum Physical Measurement Requirements
Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।
Physical Endurance Test (PET)
शारीरिक प्रवीणता परीक्षा तीन विधाओं 800 मीटर दौड़, गोला फेंक एवं लम्बी कूद में सम्पन्न की जाती है|
इन तीन विधाओं को क्वालीफाई करने के लिए आपको निचे बताये हुए मापदंडों पर खरा उतरना होगा|
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम मापदंड इस प्रकार हैं:
800 मीटर दौड़ आपको 2 मिनट 45 सेकंड में पूरी करनी होगी
260 kg वजन का गोला 19 फिट दुरी तक फेंकना होगा
लम्बी कूद में सफल होने के लिए आपको 13 फिट लम्बी छलांग मारनी होगी
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम मापदंड इस प्रकार हैं:
800 मीटर दौड़ आपको 4 मिनट में पूरी करनी होगी
4 kg वजन का गोला 15 फिट दुरी तक फेंकना होगा
लम्बी कूद में सफल होने के लिए आपको 10 फिट लम्बी छलांग मारनी होगी
MP Police Constable Minimum Physical Endurance Requirements
Note: लम्बी दौड़ के लिए आपको केवल 1 chance दिया जाएगा वहीं गोला फेंक और लम्बी कूद में आपको 3-3 मोके दिए जायेंगे|
अगर आप Constable (GD), Head Constable (Computer) और ASI (Computer) के अलावा अन्य Trade के लिए कांस्टेबल पद पर जाना चाहते हैं तो आपको केवल दौड़ वाली गतिविधि में हिस्सा लेना होगा| आपको 800 मीटर की दौड़ 3 मिनट में पूरी करनी होगी|
MP Police Constable Syllabus: Written Exam
जैसा की आपने MP Police Constable के लिखित परीक्षा के सभी विषयों के बारे में MP Police Constable Exam Pattern के section में जाना| अब हम MP Police Constable exam के उन सभी विषयों के बारे में विस्तार से जानेंगे के प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| तो चलिए जानते हैं म प्र पुलिस कांस्टेबल सिलेबस इन हिंदी|
MP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 1
सामान्य ज्ञान एवं तार्किक ज्ञान (General Knowledge and Reasoning) – 40 Marks
General Knowledge
मध्य प्रदेश का मुख्य सामान्य ज्ञान, प्रमुख वन्यजीव अभयारण्य और राष्ट्रीय उद्यान, मप्र की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी| प्रमुख नदियाँ, सिंचाई योजना, प्रमुख पर्यटन (प्राचीन उल्लेखनीय और प्राकृतिक स्थान, किले, महल, गुफाएँ, मकबरे इत्यादि)| मध्य प्रदेश की प्रमुख हस्तियां (खिलाड़ी, कलाकार, प्रशासन, लेखक, साहित्यकार, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक आदि)| भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारतीय भूगोल इत्यादि
MP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 2
बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि (Intellectual Ability and Mental Aptitude) – 30 Marks
Intellectual Ability
Blood Relation- रक्त सम्बन्ध, Problems based on alphabet- वर्णमाला पर आधारित प्र्शन, Time sequence test- समय क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test- वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना, Relationship and Analogy Test- सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar- आसमान को चिन्हित करना, Series Completion Test- श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Direction Sense Test- दिशा ज्ञान परीक्षण
Mental Aptitude
Logical Diagrams- तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation- संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Codification- संकेतीकरण, Perception Test- प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test- शब्द रचना परिक्षण, Letter and number series- अक्षर एवं संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy- शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test- व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Letter and number coding- अक्षर और संख्या संकेत, Direction sense Test- दिशा ज्ञान परीक्षण|
MP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 3
विज्ञान और सरल अंकगणित (Science and Simple Arithmetic) – 30 Marks
Science
Physics/भौतिकी: सामान्य मानक जैसे weight-भार, mass-द्रव्यमान, volume-आयतन, reflection- परावर्तन, refraction-अपवर्तन, transparency-पारदर्शिता, गति और गुरुत्वाकर्षण के नियम आदि।
Chemistry/रसायन: chemical reaction-रासायनिक प्रतिक्रिया, different acids- विभिन्न अम्ल, bases- क्षार और गैस, salt-नमक, metals and non-metals-धातु और अधातु, chemical formula balancing and their facts-रासायनिक सूत्र संतुलन और उनके तथ्य, आदि।
Biology/जीव विज्ञान: human body structure-मानव शरीर की संरचना, जीवाणु और रोग, और उनके लक्षण, आदि।
Simple Arithmetic
Simplification-सरलीकरण, Highest common factor and lowest common multiple- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Average-औसत, Discount- छूट, Percentage-प्रतिशत, Profit and Loss- लाभ और हानि, Simple interest- साधारण ब्याज, Compound interest- चक्रवृद्धि ब्याज, Area-क्षेत्र, Time & Work-समय और कार्य, Time & Speed-समय और गति, Time & Distance- समय और दूरी, Investment-निवेश, Problem On Ages-उम्र पर समस्या, Bar Graph, Pictorial Graph, Pie Chart और Data Interpretation- आंकड़ा निर्वचन आदि।
MP Police Constable Syllabus: Written Exam Paper-2 (Computer)
Computer Hardware: कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में विभिन्न पहलुओं के बारे में जानना जैसे पीढ़ियों (generations) और कंप्यूटर के प्रकार (types of computer), प्रिंटर, इनपुट और आउटपुट डिवाइस और हार्डवेयर components जैसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), मेमोरी यूनिट, control unit, Arithmetic Logic Unit (ALU), Liquid Crystal Display (LCD), यूनिवर्सल सीरियल बस (USB), मदरबोर्ड, कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, डिजिटल या वेब कैमरा, बायोमेट्रिक सेंसर, कार्ड रीडर, बारकोड रीडर, मॉनिटर/ विजुअल डिस्प्ले यूनिट, printer (impact or non-impact), यूएसबी पेन ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, कॉम्पैक्ट डिस्क (CD), डिजिटल वीडियो डिस्क (DVD), ब्लू रे डिस्क, सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) इत्यादि|
Computer Software: कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर, सिस्टम सॉफ़्टवेयर, एंबेडेड सॉफ़्टवेयर, ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर, Proprietary Software जैसे सॉफ़्टवेयर श्रेणियों सहित कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर के बारे में विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता|
Basic Computer Operations: कंप्यूटर को सेटअप करने, बूट करने और बंद करने, नेटवर्क पर लॉग ऑन करने और बंद करने, किसी IP address को निर्धारित करने, नेटवर्क पर physical कनेक्टिविटी की पुष्टि करने, सॉफ़्टवेयर पैकेजों को स्थापित करने और अपडेट करने, स्टार्ट-अप पर चलने से एप्लिकेशन को अक्षम करने के लिए आवश्यक सामान्य चरणों की जागरुकता|
कंप्यूटर से सॉफ़्टवेयर को अनइंस्टॉल करना, डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को customize करना, विंडोज का आकार बदलना, कंप्यूटर का वॉल्यूम नियंत्रण, नया प्रिंटर या वेबकैम या स्कैनर या अन्य peripheral डिवाइस सेट करना, बिजली की गड़बड़ी से कंप्यूटर की रक्षा करने के लिए चरणों की समझ और पावर बैकअप सहित मूल समस्या निवारण।