Home

Description समसामयिकी से प्रश्न करीब-करीब सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं। इस सेक्शन के प्रश्न, दिन-प्रतिदिन के घटनाओं पर आधारित होते हैं इसलिए इस पर खाश ध्यान देने की जरूरत होती है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए Rajput Academy ने समसामयिकी के अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का साप्ताहिक और माहवार संग्रह हिन्दी माध्यम में प्रस्तुत किया है, जो कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए अति महत्वपूर्ण है। करेंट अफेयर्स में आप पाएंगे, राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, राज्य, खेलकूद, पुरष्कार, विज्ञान, और अर्थव्यवस्थ से संवंधित वे सभी प्रश्न जिनके पूछे जाने की संभावना आगामी परीक्षाओं में है और ये प्रश्न अद्यतन पैटर्न पर आधारित हैं। ये प्रश्न अपने आप को अप-टू-डेट रखने के दृष्टिकोण से भी बेहद जरूरी हैं।

Constitution quiz

This is Maths quiz. You have limited time to finish.

Description

गणित या मात्रात्मक योग्यता (Maths or Quantitative Aptitude) से प्रश्न करीब करीब सभी प्रतियोगिता परीक्षा में मुख्य रूप से पूछे जाते हैं। यह उम्मीदवारों के संख्यात्मक योग्यता और समस्या को सुलझाने के कौशल का मूल्यांकन करता है और किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्णायक हो सकता है क्योंकि अधिकतर प्रतियोगी इस सेक्शन पर या तो ध्यान ही नहीं देते या बहुत काम समय देते हैं जो उनकी असफलता का कारण बनते हैं। इस सेक्शन का आप जितना ज्याद से ज्यादा अभ्यास करेंगें सफलता उतना ही करीब होगी।

प्रतियोगी परीक्षाएं बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं और और कई परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए ऋणातमक अंक भी दिए जाते हैं। इन बातों को धयान में रखते हुए Rajput Academy ने इस सेक्शन के अंतर्गत पूछे जाने वाले उन सभी टॉपिक के प्रश्नों का समाबेश किया है जिनके पूछे जाने के संभावना किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में होती है।

Description

तर्कशक्ति(Reasioning) से संबंधित प्रश्न अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, इसलिए इसकी तैयारी चुनौतीपूर्ण हो जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए Rajput Academy ने अन्य विषयों की तरह तर्कशक्ति के भी पाठ्य सामग्री अपनी हिन्दी भाषा में, आपके सफलता को सुनिशित करने के लिए तैयार किया है। Rajput Academy पर तर्कशक्ति से संबंधित वे सभी बहु विकल्पीय बस्तुनिष्ठ प्रश्न, उत्तर और सम्पूर्ण हल के साथ पायेंगें जिनके पूछे जाने के संभावना प्रतियोगिता परीक्षाओं में है। प्रतियोगियों से अपेक्षा की जाती है की वे दिए गए टॉपिक्स का अभ्यास अच्छी तरीके से कर अपनी सफलता को सुनिशित करेंगें।

Description

Rajput Academy provides English Grammar and Vocabulary Rules with Examples and Online Test Exercises as a way for Aspirants to evaluate their English proficiency.

These exercises test your grammar skills and some vocabulary that you would find in any Competitive Exams, so that this proficiency test can measure your command of the English language regardless of your English language learning background.

Description

कंप्यूटर योग्यता या कंप्यूटर ज्ञान सभी बैंक की परीक्षा का अभिन्न हिस्सा होता है. Rajput Academy पर कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित वो सभी टॉपिक के पाठ्य सामग्री दिए गये हैं जिनके पूछे जाने की संभावना होती है. ये सभी टॉपिक और ऑनलाइन टेस्ट एसबीआई एबं आईबीपीएस बैंक द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं के लिए अत्यंत उपयोगी हैं. अतः आप से अपेक्षा की जाती है कि परीक्षा पूर्व इन पाठ्य सामग्री की तैयारी कर ले.

Description

जैसा की हम सभी जानते हैं, सामान्यज्ञान या सामान्य अध्ययन अधिकतर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए बहुत उपयोगी और निर्णायक माना जाता है. चुकी इस सेक्शन के कोइ निश्चित दायरा न होने के कारण, प्रतियोगियों को इसमें काफी कठनाई का सामना करना परता है. इन्हे ध्यान में रखते हुए Rajput Academy ने जनरल नॉलेज के अंतर्गत पूछे जाने वाले अति महत्त्वपूर्ण प्रश्नोँ का संग्रह प्रस्तुत किया है. इसका मकसद आपकी कमियों को मापना नहीं है. ये आपको एक अबसर देता है अपने कमजोर सेक्शन को उजागर कर उसपर और अधिक ध्यान देने का.

सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं ।सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) क एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill),ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं ।सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं । यह विभिन्न विषयों से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का एक संग्रह है जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, PSC, BANKING, POLICE, ARMY, RAILWAY, PATWARI, और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।